गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पारस हॉस्पिटल, बदमाशों ने घुसकर मारी गोली; मची अफरातफरी

पटना। शास्त्रीनगर नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार में अपराधियों ने पारस अस्पताल में घुसकर एक मरीज को गोली मार दी। मरीज को तीन से चार गोली मारी गई है।
घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर, राजीव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है जिसे गोली लगी है, उसकी स्थिति गम्भीर है। उसकी पहचान बक्सर निवासी चंदन कुमार उर्फ चंदन मिश्रा के रूप में हुई है। जो पूर्व में पहले गोली मारने के आरोप में बेउर जेल में जेल में बंद था।
तबीयत खराब होने के बाद पैरोल पर बाहर निकाला था। इसके पूर्व भी पटना में एक निजी अस्पताल में घुसकर अस्पताल संचालिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now