उन्होंने कहा कि ये आठ साल बहुत लंबे रहे हैं। बहुत कुछ हुआ है। साथ ही, भारत की जीत मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है। अगर ऐसा होता है, तो सब भला। मुझे उम्मीद है कि हर कोई घर वापस खुश होगा और जश्न मना रहा होगा।
बता दें कि हार्दिक पांड्या के लिए पिछला साल काफी उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा। उन्हें भारत के T20I और ODI कप्तान से हटाया गया और मुंबई इंडिया ने उन्हें आईपएल 2025 के लिए बतौर कप्तान रिटेन किया। इस पर हार्दिक ने कहा कि ये साल मेरे लिए बहुत कुछ सीखने और चुनौतियों से भरपूर रहा। मेरे माइंडसेट ने मुझे कभी नहीं सिखाया कि चैलेंज से भागा जाए। मैंने हमेशा ये माना है कि अगर चुनौती मुश्किल है तो उसका जवाब भी जोरदार दो। अगर आप खुद पर भरोसा नहीं करते तो दूसरे लोग आप पर कैसे यकीन करेंगे।