पंजाब में मेले से लौट रहे युवकों की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक गंभीर
जगराओं, 7 सितंबर,
जगराओं में बाबा रोडे शाह के मेले से रायकोट लौट रहे तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार थे. मोटरसाइकिल की गति तेज थी. तीनों का सिर पीपल के पेड़ से टकराया, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक युवक की पहचान कलसा गांव के शमशेर के रूप में हुई है. जबकि दूसरे मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. घायल युवक का नाम प्रदीप है. घायल प्रदीप को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया। सिर में फ्रैक्चर होने के कारण उक्त युवक को चंडीगढ़ के 32 अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
मामले की सूचना हठूर पुलिस स्टेशन को दी गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।