पंजाब में बारिश से हाहाकार, गुरदासपुर के नवोदय स्कूल में भरा पानी, 400 बच्चे और स्कूल स्टाफ अंदर फंसे

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण पंजाब की नदियां उफान पर हैं। पंजाब के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। भारी बारिश और बाढ़ के कारण गुरदासपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय के 400 स्टूडेंट और 40 स्टाफ स्कूल कैंपस में ही फंस गए। बाढ़ का पानी ग्राउंड फ्लोर के क्लासरूम में भर गया। आरोप है कि सीएम भगवंत मान के दौरे के कारण प्रशासनिक अधिकारी आवभगत की तैयारियों में फंसे रहे और बच्चे स्कूल में परेशान होते रहे।
पिछले कुछ दिनों से पंजाब में लगातार भारी बारिश हो रही है और कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ रहे हैं। गुरदासपुर से करीब 12 किमी दूर डाबुरी गांव के जवाहर नवोदय विद्यालय में भी पानी स्कूल के क्लासरूम तक पहुंच गया। अचानक पानी बढ़ने से 400 छात्र और लगभग 40 स्टाफ मेंबर स्कूल में ही फंस गए। यह स्कूल गुरदासपुर से दोरांगला जाने वाली सड़क पर है। इस सड़क पर भी पानी भर गया है। दैनिक ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव कार्य में इसलिए भी देरी हो रही है क्योंकि अफसर सीएम भगवंत मान के दौरे में व्यस्त हैं।