पंजाब-चंडीगढ़ में कोहरे का अलर्ट, बारिश की संभावना, चंडीगढ़ में AQI 400 तक पहुंचा

0

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद चंडीगढ़ और पंजाब के तापमान में बदलाव देखा जा रहा है. जिसके कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है. पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर बने चक्रवात का असर पंजाब पर भी पड़ रहा है. आज अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और पठानकोट में हल्की बारिश की संभावना है.

कुछ दिनों से मौसम में बदलाव और बढ़ते प्रदूषण के कारण पूरा पंजाब और चंडीगढ़ कोहरे की आगोश में आ गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पूरे पंजाब और चंडीगढ़ में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते आज भी सुबह 8 बजे तक अमृतसर एयरपोर्ट से कोई फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी. 4 उड़ानों का समय बदला गया है. जानकारी के मुताबिक, दोपहर 12.30 बजे बैंकॉक के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट दोपहर 3 बजे उड़ान भरेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में 17 नवंबर तक कोहरे का असर देखने को मिलेगा. लेकिन इसके बाद कुछ राहत मिलने की संभावना है.

राजधानी रेड जोन में

चंडीगढ़ की हवा लगातार रेड जोन में है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 300 से ऊपर बना हुआ है. इतना ही नहीं, चंडीगढ़ के सेक्टर 22 और 52 में सबसे ज्यादा AQI 500 दर्ज किया गया. पंजाब का भी यही हाल है. अमृतसर का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार रेड जोन में है। यहां AQI 300 पर चल रहा है. इसके अलावा रूपनगर में भी अब AQI 300 तक पहुंच गया है.

 

गुरु पर्व के चलते आज एक बार फिर पंजाब भर में रात को पटाखे छोड़े जाएंगे. जिसके बाद पंजाब की वायु गुणवत्ता में और गिरावट आने की संभावना है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *