पंजाब भाजपा ने चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए
भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई ने शुक्रवार को चार विधानसभा क्षेत्रों – गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला – में होने वाले आगामी उपचुनावों के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए। इन निर्वाचन क्षेत्रों के विधायकों के इस साल हुये आम चुनाव में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गिद्दड़बाहा, बरनाला, चब्बेवाल तथा डेरा बाबा नानक में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिये क्रमश: वरिष्ठ नेताओं अविनाश राय खन्ना, मनोरंजन कालिया, श्वेत मलिक एवं अश्विनी शर्मा को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। बयान में कहा गया है कि इन नेताओं के अलावा दयाल सिंह सोढ़ी, जगमोहन सिह राजू, परमिंदर बराड़ तथा राकेश राठौड़ को क्रमश: गिद्दड़बाहा, बरनाला, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक विधानसभा उपचुनाव के लिये पार्टी का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।