*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञाानचंद गुप्ता ने ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का किया
शुभारंभ**-श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वयं बल्लेबाजी कर बढाया खिलाड़ियों का मनोबल
टूर्नोमेंट में लड़कों की 24 और लड़कियों की 8 टीमें ले रही हैं भाग**- दोनों वर्गों में प्रथम आनी वाली टीमों को ट्राफी के साथ-साथ 51-51 हजार रुपये और द्वितीय को 31-31 हजार की राशि देकर किया जाएगा सम्मानित**सरकारी प्रयासों के साथ-साथ युवाओं को नशे से दूर रखना हम सबका भी दायित्व**- टूर्नामेंट के समापन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतन शर्मा होंगे मुख्य अतिथि-गुप्ता*पंचकूला, 29 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के प्रेज़िडेंट श्री ज्ञाानचंद गुप्ता ने आज सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। ‘अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट’ द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन दिवंगत श्री अश्वनी गुप्ता की याद में 29 जनवरी से 6 फरवरी तक किया जा रहा है।
इस टूर्नोमेंट में लड़कों की 24 और लड़कियों की 8 टीमें भाग ले रही हैं। *अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पुरूष और महिला खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एक सराहनीय पहल है* उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि युवाओं में क्रिकेट के खेल के प्रति काफी उत्साह है और इसी को देखते हुए अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पहली बार पुरूष और महिला खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्गों में मुकाबले होंगे तथा दोनों वर्गों में प्रथम आनी वाली टीमों को ट्राफी के साथ-साथ 51-51 हजार रुपये और द्वितीय स्थान पर आने वाली टीमों को को 31-31 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर को 5100-5100 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट पुरुषों और महिलाओं को रनिंग ट्रॉफी भी देगा।*अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना*उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने इस टूर्नामेंट को एक रेगुलर फीचर बनाते हुए हर साल आयोजित करने का निर्णय लिया है।
इससे पहले भी अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर के बेडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं को आयोजित करवाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगा कर उन्हें नशे से दूर रखना और उनमें अनुशासन और टीम भावना पैदा करना है। *सरकारी प्रयासों के साथ-साथ युवाओं को नशे से दूर रखना हम सबका भी दायित्व*श्री गुप्ता ने कहा कि दिवंगत अश्वनी गुप्ता एक राष्ट्रीय स्तर के होनहार बेडमिंटन खिलाड़ी थे जिनका एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था। उन्हीं की याद में लगभग 15 वर्ष पूर्व अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया ताकि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा कर युवाओं को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जहां सरकार द्वारा अपने स्तर पर नशे की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं वहीं हम सबका भी कर्तव्य है कि हम युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करें ताकि वे नशे की तरफ न जाकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं। उन्होंने कहा कि नशा एक गंभीर विषय है और कई पड़ोसी देश नशे के माध्यम से हमारे देश के युवाओं के साथ-साथ हमारी संस्कृति और सभ्यता को भी प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। हमें उनके मनसूबों को सफल नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए सात सरोकार दिये हैं जिसमें नशामुक्त पंचकूला भी एक सरोकार है। उन्होंने कहा कि हम सबको प्रयासरत रहना चाहिए और हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। यदि पंचकूलावासी मिलकर प्रयास करेंगे तो हम निश्चित तौर पर पंचकूला को नशामुक्त बनाने में सफल होंगे। *समापन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चेतन शर्मा होंगे मुख्य अतिथि* श्री गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर वे विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राॅफी देकर सम्मनित करेंगे। उन्होंने कहा कि चेतन शर्मा जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित होने से निश्चित रूप से खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा। *यहां खेले जांएंगे मैच*सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4 पंचकूला, निपुन अकैडमी ढकौली जीरकपुर, जेपी अकैडमी डेराबसी मौहाली, ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-3 पंचकूला तथा सेंट सोल्जर स्कूल, सेक्टर-16, पंचकूला।इससे पूर्व श्री गुप्ता ने खिलाड़ियों के साथ परिचय किया। उन्होंने क्रिकेट पिच पर जाकर बल्लेबाजी की जबकि मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने गेंदबाजी की। श्री गुप्ता ने खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी। *ये रहे उपस्थित*इस अवसर पर सतलुज पब्लिक स्कूल के निदेशक कृत सराय, सह प्रिंसीपल, श्रीमती मधुरिमा सराय, हरियाणा एंटरप्राईज प्रमोशन सेंटर के तहसीलदार जोगिंदर शर्मा, बीसीसीआई सदस्य सुशील कपूर, टूर्नामेंट की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य युवराज कौशिक, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुबाणा, सूरेश वर्मा, सोनिया बिरला, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, जिला बेडमिंटर ऐसोसिएशन के महासचिव जतिंदर महाजन, डीपी सोनी, डीपी सिंहल, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, सौरव विज के अलावा स्कूल के अध्यापक बच्चे व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी मौजूद रहे।