एशिया कप में पाक का लौट के बुद्धू घर को आया जैसा हाल,मैच ना खेलने की दी थी धमकी,रेफरी को हटाने का बनाया था दवाब,नहीं काम आया प्रेशर

लौट के बुद्धू घर (स्टेडियम) को आए… पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ आज शाम कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल दुबई में खेले जा रहे एशिया कप में आज पाकिस्तान और UAE के बीच मैच खेला जाना है. मैच खेले जाने को लेकर सभी तैयारियां अंतिम दौर में थी. लेकिन तभी पाकिस्तानी मीडिया द्वारा एक नया शिगूफा छोड़ा गया. ये शिगूफा था कि पाकिस्तान एशिया कप का बहिष्कार करने जा रहा है. बताया गया कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद हैंडशेक को लेकर शुरू हुए विवाद के कारण पाकिस्तान ने यह फैसला लिया है.शाम करीब एक-डेढ़ घंटे तक यह सस्पेंस कायम रहा कि पाकिस्तान एशिया कप छोड़ रहा है. लेकिन बाद में यह बात सामने आई कि पाकिस्तान मैच खेलेगा. इस ड्रामे के कारण मैच एक घंटे की देरी से शुरू होगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद धमकी दी कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को उनके पद से नहीं हटाया, तो पाकिस्तान एशिया कप 2025 के अपने अगले मैच का बहिष्कार करेगा. पीसीबी का आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट ने रविवार को हुए मैच के दौरान मामले को ठीक से नहीं संभाला और भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से हैंडशेक न करने की घटना पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया.