मुंबई में 4 बार आई पाक जासूस ज्योति मल्होत्रा, भीड़भाड़ वाले इलाकों की जासूसी, फोटो-वीडियो किसे भेजे? जल्द खुलेगा रहस्य

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मुंबई विजिट की भी जांच शुरू कर दी गई है. जांच एजेंसियों को पता चला है कि ज्योति चार बार मुंबई आई थी. ज्योति साल 2024 में तीन बार और 2023 में एक बार मुंबई आई थी. हर बार उसने मुंबई के कई इलाकों के फोटो और वीडियो बनाए.
सूत्रों के मुताबिक, ज्योति जुलाई 2024 में लक्जरी बस से मुंबई पहुंची थी और अगस्त 2024 में वो कर्णावती एक्सप्रेस से अहमदाबाद से मुंबई आई थी. फिर सितंबर महीने में वह नई दिल्ली से पंजाब मेल के जरिए मुंबई आई थी. इतना ही नहीं, 2023 में वह गणपति उत्सव के दौरान ‘लालबाग के राजा’ के दर्शन के बहाने लाखों की भीड़ और पूरे इलाके का वीडियो रिकॉर्ड कर चुकी थी.
जांच में पता चला है कि ज्योति ने अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कई वीडियो और फोटो डिलीट कर दिए थे, जिन्हें एक विशेष तकनीक से रिकवर कर लिया गया है. ये वीडियो किसे भेजे गए थे और इसमें क्या कुछ संवेदनशील जानकारियां थीं, इसकी बारीकी से स्टडी राज्य की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं.