हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरेगा विपक्ष: 18 को सुबह 11 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही, अधिसूचना जारी
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। इसको लेकर हरियाणा विधानसभा के सचिव राजीव प्रसाद की ओर से सभी विधानसभा सदस्यों को अर्ध सरकार पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र का सत्रावधि छोटी रहेगी, लेकिन कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर दी है। वहीं, माननीयों द्वारा भी ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार से सवालों के जरिये जवाब मांगे जाएंगे। इसके साथ ही विपक्ष की ओर से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जा रही है।
खासकर रोहतक और झज्जर में युवा खिलाड़ियों की मौत पर सदन में हंगामा होने के आसार हैं। विपक्षी की ओर से खेल स्टेडियमों में जर्जर खेल सुविधाओं का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जाएगा। वहीं, भाजपा ने भी विपक्षी दलों की रणनीति का माकूल जवाब देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में खेलों में अभी तक जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होने तथा बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिलने के मुद्दों पर भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। इन दोनों मुद्दों पर कांग्रेस व इनेलो विधायक राज्यपाल प्रो. असीम घोष से मुलाकात कर चुके हैं। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और धान घोटाले में हैफेड के जिला प्रबंधकों के शामिल होने समेत कई मुद्दों पर विधानसभा में कांग्रेस व इनेलो विधायक सरकार के जवाब मांगते नजर आएंगे।
