ऑपरेशन सिंदूर, युवक गया जेल, कामयाबी का मजाक बनाना पड़ा भारी

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी का एक युवक द्वारा मजाक बनाया गया. उसने इंडियन एयरफोर्स के विमान को पाकिस्तानी हमले में ध्वस्त होते दिखाया. इतना ही नहीं उसने पाकिस्तान के समर्थन में कसीदे भी पढ़े. उसकी देश विरोधी पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. जिसके बाद आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया गया. आरोपी युवक की पहचान फैजान इनायत के रूप में हुई है, जो स्थानीय सपा नेता का भतीजा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर उसने ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया जो देश के खिलाफ है और बेहद आपत्तिजनक है. फैजान ने सोशल मीडिया पर राफेल की ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसे देखकर हर भारतीय का खून खौल उठे. राफेल, जिस पर तिरंगा शान से लहरा रहा था, उसे एडिट कर उसने ऐसा दिखाया जैसे पाकिस्तान ने उसे ध्वस्त कर दिया हो. इतना ही नहीं, उसने अपने फेसबुक पोस्ट में उर्दू में लिखा- “अब तो वह वीडियो देखकर मुझे ऐसा लग रहा है जैसे सारी कायनात की खुशियां खुदा ने मेरी झोली में डाल दी हैं.”
फैजान इनायत की ये देश विरोधी पोस्ट वायरल हुई तो लोग भड़क उठे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फैजान को गिरफ्तार कर लिया. उस पर देशद्रोह का मुकदमा ठोका गया है और अब वह सलाखों के पीछे है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है. इस घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश है. मामले में एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बागपत के एक युवक द्वारा देश विरोधी पोस्ट किया गया था, जिसमें एयरफोर्स के विमान की विवादित फोटो/वीडियो डाली गई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. देश विरोधी पोस्ट पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.