‘ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरफ सफल रहा, आतंकी आका 22 मिनट में जमींदोज’, मानसूत्र सत्र से पहले बोले पीएम मोदी

0

संसद का मानसूत्र सत्र आज से शुरू हो गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और कई सांसद संसद भवन पहुंच गए हैं। सत्र में भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर ट्रंप के दावे, ऑपरेशन सिंदूर और वोटर लिस्ट रिव्यू को लेकर हंगामा हो सकता है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि 18वीं लोकसभा का पांचवां सत्र आज से शुरू हो रहा है। मानसूत्र सत्र से पहले मैं सभी दलों से आग्रह करता हूं कि वे सदन को चलाने में अपना सहयोग दें। इससे पहले पीएम मोदी ने हंस द्वार पर मीडिया को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मानसून नवीनता और नवसृजन का मौका है। मानसून बहुत ही अच्छे से आगे बढ़ रहा है। बारिश किसानों और देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण है। यह मानसूत्र सत्र देश के लिए गौरवपूर्ण सत्र है। ये सत्र अपने आप में विजयोत्सव का रूप है। मैं कहता हूं कि ये सत्र राष्ट्र गौरव और विजयोत्सव का सत्र है तो मैं पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भारत का झंडा लहराना भारत के लिए गौरव का क्षण है। पीएम ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरफ सफल रहा है। हमारी जाबांज सेनाओं ने 22 मिनट में आतंकी आकाओं को घर में घुसकर जमींदोज कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान स्वदेशी हथियारों को पूरी दुनिया ने देखा।

पीएम ने कहा कि दुनिया में जहां-जहां पर जाता हूं वहां पर भारत के हथियारों की तारीफ हो रही है। हमारे हथियारों के प्रति दुनिया में आकर्षण बढ़ रहा है। पीएम ने अपने संबोधन में नक्सलवाद का जिक्र भी किया। पीएम ने कहा कि आज नक्सलवाद और माओवाद का दायरा तेजी से कम हो रहा है। इसे खत्म करने के लिए हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। बम-पिस्तौल के सामने देश का संविधान आगे बढ़ रहा है। पूरा देश संसद के इस सत्र में हर सांसद से गौरव ज्ञान सुनेगा।

पीएम ने डिजिटल इंडिया का जिक्र भी किया। मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। 2014 से पहले महंगाई डबल डिजिट में थी। महंगाई की कम दर भी देश के विकास में बड़ी भूमिका निभा रहा है।

पीएम ने अपने संबोधन के आखिर में कहा कि ये विजयोत्सव सत्र सैन्य शक्ति की सराहना करेगा और उनकी ताकत को याद कराएगा। मैं देश की जनता और राजनीतिक दलों से कहना चाहता हूं कि देश ने आज एकता की शक्ति को देखा है अब उसे और आगे बढ़ाना चाहिए।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *