सेक्टर-5 में अग्रसेन चैरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर में ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ

0

सेक्टर-5 में अग्रसेन चैरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर में ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ
पंचकूला, 23 दिसंबर।
सेक्टर-5, पंचकूला स्थित अग्रसेन चैरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर में मंगलवार को ओपीडी सेवाओं के शुभारंभ के अवसर पर एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। सेंटर में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट सहित विभिन्न डायग्नोस्टिक सेवाएं पहले से संचालित थीं, जबकि इस अवसर पर आमजन के लिए चैरिटेबल दरों पर नई ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक प्रेम जी गोयल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता एवं एसपीएस कंस्ट्रक्शंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन-कम-एमडी एस.पी. सिंगला मौजूद रहे।
अतिथियों ने रीबन काटकर सेवाओं का उद्घाटन किया तथा समाज के सभी वर्गों को सुलभ, किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
सेंटर में शुरू की गई ओपीडी सेवाओं में चाइल्ड स्पेशलिस्ट, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग (गायनेकोलॉजी) एवं एमडी मेडिसिन की सेवाएं शामिल हैं। साथ ही भविष्य में अन्य आवश्यक ओपीडी सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।

गौरतलब है कि सेक्टर-5 में वर्ष 2014 में स्वर्गीय बालकिशन बंसल द्वारा समाज के दानी सज्जनों के सहयोग से अग्रसेन डायग्नोस्टिक एंड चैरिटेबल हेल्थ केयर की स्थापना की गई थी। इसके पश्चात, ट्रस्ट ने पंचकूला के अन्य क्षेत्रों से आने वाले मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2021 में सेक्टर-20 स्थित अपनी बिल्डिंग में कई ओपीडी एवं डायग्नोस्टिक सुविधाओं के साथ सेवाओं का विस्तार किया।
इस अवसर पर मंत्री विपुल गोयल ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि सरकार द्वारा शीघ्र ही ट्रस्ट के माध्यम से स्लम एरिया के बच्चों के लिए संचालित स्कूलों हेतु भूमि उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने समाजहित के कार्यों के लिए अपनी निरंतर उपलब्धता का आश्वासन भी दिया।
पूर्व विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय बालकिशन बंसल को स्मरण करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में स्थापित यह ट्रस्ट आज अपने ट्रस्टियों के सहयोग से सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है, जो सरकार के जनकल्याणकारी प्रयासों का प्रभावी विस्तार है।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों—प्रधान सत प्रकाश अग्रवाल, महासचिव जगमोहन गर्ग, वित्त सचिव अजय गर्ग एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन अरुण सिंघल—ने अतिथियों का स्वागत किया तथा भविष्य की योजनाओं और आगे जोड़ी जाने वाली ओपीडी सेवाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों के लिए भोज की व्यवस्था भी की गई।
समारोह में शिवालिक बोर्ड के चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा सहित ट्रस्ट एवं समाज से जुड़े 200 से अधिक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *