एक लाख 20 हजार कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नौकरी होगी पक्की, विधानसभा में बिल पर लगी मुहर
हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादे को पूरा करते हुए हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक, 2024 पारित कर दिया है. इस विधेयक के माध्यम से 1.20 लाख कर्मचारियों की सेवाएं 58 साल की आयु तक सुरक्षित हो गई हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 50 हजार रुपए तक वेतन वाले कर्मचारियों को स्थायी नौकरी का तोहफा मिला है. यह विधेयक उनके हितों की रक्षा के लिए लोकतंत्र के मंदिर में पारित किया गया है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया, जिससे 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों की सेवाएं सेवानिवृत्ति तक सुरक्षित होंगी. इसके साथ ही, 50,000 रुपए से ऊपर वेतन वाले कर्मचारियों की सेवाओं को सुरक्षित करने के लिए भी एक नया विधेयक लाने की योजना है. सैनी ने कांग्रेस सरकार की नीतियों पर भी निशाना साधा, जिसमें कर्मचारियों का शोषण और ठेकेदारों द्वारा मानदेय का कम भुगतान शामिल था. वर्तमान सरकार ने इन गलत नीतियों को सुधारने का कार्य किया है.