पंजाब में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इलाके में मचा हड़कंप

पंजाब में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें एक बदमाश जख्मी हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर में बीते दिनों पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर हुई फायरिंग के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी सिलसिले में शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इस दौरान आज यानी मंगलवार को पुलिस और उक्त वारदात करने वाले बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। आरोप है कि बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की और जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश जख्मी हो गया।
बता दे कि घटना गुरदासपुर के बबरी बाईपास और नवीपुर के बीच गंदे नाले के रास्ते पर हुई। बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती करवाया है। आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है जो गुरदासपुर का ही निवासी है।