विश्व टी. बी दिवस के मौके पर जागरूकता, आयुष्मान, आभा, ई – श्रम तथा वोटर कार्ड बनाने का कैंप कल 25 मार्च को पीरमुछल्ला में लगेगा

विश्व टी. बी दिवस के मौके पर जागरूकता, आयुष्मान, आभा, ई – श्रम तथा वोटर कार्ड बनाने का कैंप कल 25 मार्च को पीरमुछल्ला में लगेगा
विश्व तपेदिक दिवस के अवसर पर लोकहित सेवा समिति द्वारा डेराबस्सी अस्पताल तथा श्याम सहारा कनिका ट्रस्ट के सहयोग से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मंगलवार 25 मार्च 2025 को 70 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं एवं पुरुषों के लिए गंभीर बीमारी टी. बी बारे जागरूकता,आयुष्मान हेल्थ कार्ड एवं आभा आयुष्मान कार्ड दोनों तथा आधार कार्ड धारक किसी भी आयु वर्ग के लिये आभा कार्ड बनाने, 16 वर्ष से 59 आयु वर्ग के श्रमिकों हेतु ई – श्रम कार्ड तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग हेतु वोटर कार्डबनाने का विशेष कैंप कल जीरकपुर के पीरमुछल्ला क्षेत्र में लगाया जायेगा. समिति के महासचिव बलवीर कुमार राजपूत ने बताया है कि कैंप में आने वाले महिलाओं एवं पुरुषों को श्याम सहारा कनिका ट्रस्ट तथा ढकोली अस्पताल की कर्मचारियों द्वारा जानलेवा गंभीर बीमारी तपेदिक (टी. बी) की गंभीरता, उसके रोकथाम के उपाय तथा साफ -सफाई रखने बारे जागरूक किया जायेगा. यह कैंप 25 मार्च को प्रातः 10 बजे से बाद दोपहर 2 बजे तक श्याम सहारा कनिका ट्रस्ट चैरिटेबल अस्पताल सामने अम्बरेला स्टोर नियर एच. डी.एफ.सी बैंक पीरमुछल्ला, जीरकपुर में लगाया जा रहा है. अपना आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से अटैच मोबाइल नंबर लेकर कैंप में समय पर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, ई -श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनवाने की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.