
लोकहित सेवा समिति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिवस पखवाड़े तथा स्वस्थ महिला – स्वस्थ परिवार अभियान के उपलक्ष्य में एम. बी. बी. एस, एम. डी डॉक्टर अनिकेत सैनी द्वारा संचालित संजीवनी अस्पताल डेराबस्सी, सोहाना मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल मोहाली तथा वेलकेयर पाथ लैब ढकोली के सहयोग से विशाल जनरल हैल्थ चैकअप तथा मेमोग्राफी कैंप का बरवाला रोड डेराबस्सी के संजीवनी अस्पताल एवं नर्सिंग होम में किया गया.
कैंप कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मीनाक्षी बंसल ने बताया है कि कैंप का उद्धघाटन पूर्व भाजपा मण्डल प्रधान शिव टोनी सैनी ने किया, जबकि समाजसेवी मुकेश गाँधी एडवोकेट मुख्य अतिथि तथा जीरकपुर नगर परिषद् पार्षद नेहा शर्मा, पूर्व भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष निर्मल सिंह निम्मा, पूर्व पार्षद रविंदर बत्रा, सरदार जोगा सिंह तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जीरकपुर नगर संपर्क प्रमुख बलवीर कुमार विशेष अतिथि रहे. कैंप के दौरान सभी आगुन्तकों हेतु लंगर लगाया गया. कैंप के दौरान 130 से अधिक रोगियों ने डॉक्टर अनिकेत सैनी की देखरेख में अपने स्वास्थ्य की जाँच, दांतों की जाँच तथा ई. सी. जी करवाई गयी. कैंप के दौरान सतेंदर सिंह की टीम ने रोगियों को मुफ्त ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल तथा बिलिबूरीन
(पीलिया ) टैस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई. कैंप में महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर का पता लगाने हेतु रजनीश कौर की देखरेख में 42 महिलाओं का मेमोग्राफी टैस्ट मुफ्त कराया गया. कैंप को कामयाब बनाने में कुसुम शर्मा, सतीश भारद्वाज, शुभलता अवस्थी, बलवीर कुमार, निर्मल सिंह निम्मा, प्रतीक्षा शर्मा, शिव टोनी सैनी, मुकेश गाँधी, रविंदर बत्रा तथा डॉक्टर अनिकेत सैनी का सराहनीय योगदान रहा.