परम आदरणीय गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में लोकहित सेवा समिति द्वारा जीरकपुर नगर परिषद् वार्ड 1 की पार्षद ऊषा राणा, लिवासा अस्पताल मोहाली, जे. पी आई अस्पताल जीरकपुर,जी. पी पब्लिक हाई स्कूल बलटाना तथा वेलकेयर पाथ लैब ढकोली के सहयोग से एक विशाल हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया.
समिति की प्रवक्ता राखी चौहान ने बताया है कि कैंप का उद्धघाटन समाजसेवी प्रताप राणा ने किया, जबकि इस अवसर पर भाजपा पंजाब राज्य कार्यकारिणी सदस्य मुकेश गाँधी एडवोकेट मुख्यातिथि, पार्षद सुनीता जैन के पति समाज सेवक अनिल जैन, किसान संचार केन्द्र के निदेशक कमलजीत सिंह, आदर्श एन्क्लेव प्रधान जनकराज शर्मा, गुरुनानक नगर प्रधान सतीश शर्मा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सम्पर्क प्रमुख बलवीर कुमार विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुये. कैंप में 120 से अधिक व्यक्तियों ने पहुंचकर जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर अमृत पाल सिंह तथा न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप कुमार सहित आँखों एवं कानों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई. गुरु तेग बहादुर की शहीदी को समर्पित इस कैंप में आगन्तुकों को ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई. सी. जी, यूरिक एसिड, टोटल कोलेस्ट्रॉल, बिलिरुबीन ( पीलिया ) तथा हियरिंग एड टेस्ट की सुविधा भी मुफ्त उपलब्ध करवाई गई. कैंप को कामयाब बनाने में जे. आर शर्मा, मुकेश गाँधी, प्रताप राणा, सतीश भारद्वाज, बलवीर राजपूत, कमलजीत सिंह, राखी चौहान, डिंपल रावत, सुमन रावत, निधि धीमान, ऊषा राणा, गुरनाम सिंह, शिव कुमार, जगदेश्वर रेड्डी, डॉक्टर अमृतपाल सिंह तथा डॉक्टर प्रदीप का विशेष योगदान रहा.
