“अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस पर लोकहित सेवा समिति और जी. बी. पी. रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी का जल संरक्षण और समाज कल्याण हेतु विशेष कैंप”

अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस के उपलक्ष्य में लोकहित सेवा समिति द्वारा डेराबस्सी अस्पताल तथा जी. बी. पी रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से मुख्यतिथि समाजसेवी मुकेश गाँधी तथा समाजसेवक निर्मल सिंह निम्मा की मौजूदगी में एक विशेष कैंप में हाथ में बैनर पर लिखे स्लोगन ” सब मिलकर करो सहयोग, पानी का ना करो दुरूपयोग, जल स्वच्छ तो हम सब स्वच्छ, पानी बचाओ भविष्य बनाओ, जल ही जीवन है, जल है तो कल है आदि लिये हुये आम नागरिकों को जल के महत्व, जल संरक्षण तथा जल की स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. लोकहित सेवा समिति की प्रवक्ता हरप्रीत कौर सैनी ने बताया है कि मुख्यतिथि मुकेश गाँधी ने इस अवसर पर घोषणा की है कि आज अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस से शुरुआत करते हुये गर्मी के सीजन में समूचे डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाकर नागरिकों को जल संचय, जल की स्वच्छता पर ध्यान देने तथा जल के भविष्य में महत्व के बारे में जागरूक किया जायेगा . इसके अलावा जी.बी.पी रोजवुड एस्टेट 2 सोसायटी के ऑफिस में आयुष्मान कार्ड,आभा कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का विशेष कैंप आयोजित किया गया. कैंप में शुरुआत से ही भीड़ लगातार जारी रही. भाजपा जिला युवा मोर्चा के पूर्व प्रधान निर्मल सिंह निम्मा ने कैंप का उद्धघाटन किया, समाजसेवी मुकेश गाँधी मुख्यातिथि रहे,जबकि रोजवुड एस्टेट 2 के प्रधान प्रेमसागर वर्मा तथा रोजवुड एस्टेट 1 प्रधान सरदार धनवंत सिंह विशेष अतिथि रहे. कैंप के दौरान 153 महिलाओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर आयुष्मान कार्ड,आभा कार्ड, ई – श्रम कार्ड एवं वोटर कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की . इनमें 18 जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड, 107 आयुष्मान भारत आभा कार्ड तथा 3 ई – श्रम कार्ड तथा 25 वोटर कार्ड बनाये जाना शामिल है . कैंप को कामयाब बनाने हेतु सतीश भारद्वाज, कैलाश मित्तल, बलवीर राजपूत, हरप्रीत कौर सैनी, डॉक्टर प्रीति धीमान, कँवर कृष्ण काक , प्रेमसागर वर्मा, धनवंत सिंह, उमेश राणा, मुकेश गाँधी, निर्मल सिंह निम्मा, हर्ष नागरा तथा सुखवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा.