OMG!! बम को गेंद समझकर खेलने लगे बच्चे, तभी हो गया जोरदार विस्फोट
साहेबगंज में बम को गेंद समझकर खेल रहे छह बच्चे घायल हो गए. इनमें से चार बच्चों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. घटना साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के खासटोला वार्ड नंबर दस स्थित एक सरकारी जर्जर भवन की है. बच्चे इसी भवन के पास खेल रहे थे. इसी दौरान बच्चों को एक गेंद के आकार की वस्तु दिखी. बच्चे इसे एक-दूसरे के ऊपर फेंकने लगे, तभी जोरदार विस्फोट हो गया.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now