‘ऊं शांति, शांति, शांति…’, पीएम मोदी ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मधुबनी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंन बिहार के लोगों को 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की कई सौगातें दीं।
पीएम मोदी ने इस दौरान अपना संबोधन देते हुए सबसे पहले पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात प्रारंभ करने से पहले एक प्रार्थना करना चाहता हूं। आप अपने स्थान पर जहां भी हैं। बैठकर ही, खड़े होने की भी जरूरत नहीं है।
22 तारीख को हमने जिनको खोया है उन्हें मौन रखकर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद मैं अपनी बात प्रारंभ करूंगा। ऊं शांति, शांति, शांति।
पीएम मोदी ने कहा कि आज पंचायती राज दिवस के मौके पर पूरा देश मिथिला से जुड़ा है। बिहार से जुड़ा है। यहां देश के विकास से जुड़े हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण हुआ है।
बिजली, गैस आदि से विकास के मौके होंगे। रोजगार मिलेंगे। बिहार वो धरती है जहां से पूज्य बापू ने सत्याग्रह का विस्तार किया था। उनका विश्वास था जब तक भारत के गांव का विकास नहीं होगा। देश का विकास नहीं होगा
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now