ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पीएम को दिया रिसेप्शन का न्योता
ओलंपिक मेडलिस्ट स्टॉर जेवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर ने अपनी शादी की रिसेप्शन के प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है। दोनों ने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और न्योता दिया। गौर हो कि नीरज की शादी सोनीपत के गांव लड़सौली निवासी अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से हुई थी। दोनों करीब 7 साल से एक दूसरे को जानते थे। उन्होंने इस साल की शुरुआत में 17 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित एक रिसॉर्ट में शादी की थी। बेहद गोपनीय तरीके से हुई इस शादी में दोनों परिवारों के करीब 60 सदस्य ही मौजूद हुए थे। इसके बाद दोनों अमेरिका चले गया जहां नीरज खेल का प्रशिक्षण ले रहे थे तो हिमानी अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में स्पोटर्स की पढ़ाई कर रही थी। बताया गया कि रिसेप्शन के कार्यक्रम कई जगह होंगे। शुरुआत 25 दिसंबर को होगी। इस दिन करनाल स्थित ईडेन गार्डन में पार्टी होगी। फिर 27 दिसंबर को दिल्ली के प्रतिष्ठित लीला होटल में पार्टी होगी। यह आयोजन खासतौर पर वीआईपी मेहमानों के लिए रखा गया है। इसी कार्यक्रम के लिए नीरज-हिमानी ने प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मिलकर उन्हें न्योता दिया है। रिसेप्शन का अंतिम कार्यक्रम 29 दिसंबर को हिमानी के परिवार की ओर से समालखा स्थित रायल वैनिटीन में आयोजित किया जाएगा।
