हे भगवान! चूहे और काट रही थीं चींटियां, शरीर पर चल रहे थे कीड़े, महीनों से मलमूत्र में पड़े व्यक्ति का किया रेस्क्यू

0

अंबाला सिटी। इंद्रपुरी कॉलोनी में इंसानियत को शर्मसार करने वाले घटना सामने आई। एक बुजुर्ग महीनों से कमरे के अंदर ही कैद था। उसके शरीर को चूहे और चींटियां काट रहे थे। महीनों से वह मलमूत्र में ही कच्ची जमीन पर बिना बिजली और रोशनी के पड़ा था। इस व्यक्ति को जब वंदे मातरम् दल की टीम ने रेस्क्यू किया तो टीम सदस्य भी व्यक्ति की दुर्दशा को देखकर हैरान रह गए। वंदे मातरम् दल के संस्थापक भरत सिंह ने बताया कि बीते सोमवार रात को उनके हेल्पलाइन नंबर पर एक युवक हितेश ने उनको सूचना दी थी कि एक व्यक्ति यहां रहता है और उसकी हालत काफी खराब है। जब वह रात को 10 बजे पहुंचे तो देखा कि करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग मलमूत्र से सना हुआ था। चूहे उसकी उंगलियां नोंच रहे थे और पीठ पर चींटियां काट रही थी। शरीर पर कीड़े चल रहे थे, तभी उन्होंने कंबल मंगवाया और व्यक्ति को खिचड़ी बनवाकर भी खिलाई। मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे उनकी टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति का रेस्क्यू किया।

भरत सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया कि इस व्यक्ति के बच्चों व पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। यह व्यक्ति यहां अकेला ही रह रहा था। यह व्यक्ति अकेला, असहाय और बेसहारा होकर चहारदीवारी के बीच सिसक रहा था। यह बुजुर्ग कभी-कभार ही कमरे से बाहर आता था, वरना अधिकतर समय उसी बंद कमरे में पड़ा रहता था। पड़ोसी कभी-कभी दरवाजे पर खाना रख जाते थे, जिसे वह उठाकर खा लेता था, लेकिन पिछले एक सप्ताह से घर से उठती तेज दुर्गंध के कारण पड़ोसियों ने भी खाना देना बंद कर दिया था। भरत ने बताया कि बुजुर्ग जीवित तो थे, लेकिन बेहद कमजोर हालत में हैं। उनका शरीर ठंडा पड़ चुका था, सांसें बहुत धीमी चल रही थीं। चूहों ने उनके हाथों को कुतर लिया था। व्यक्ति को जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं, रेस्क्यू करने में कीरतपाल सिंह, रामचंद्र, टिंकू, तिलकधारी, सौरभ, मनीष, अंजली प्रजापत सौरव, गुरदीप सहित वंदे मातरम् दल के अन्य सभी सदस्य शामिल रहे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर