Haryana Transfer: अनिल विज के जिले में अफसरों का तबादला, किरण चौधरी का फोन नहीं उठाने वाले SDM का भी ट्रांसफर
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2025/02/2021_4image_21_19_393263292hsga.jpg)
हरियाणा में शहरी निकाय चुनाव के बीच राज्य सरकार ने पुलिस व प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश सरकार ने 12 आइएएस, 11 आइपीएस, 67 एचसीएस और 13 एचपीएस समेत 103 अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों में तैनात विवादित अधिकारियों को भी बदल दिया है।
भाजपा की राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी का फोन नहीं उठाने वाले बाढ़डा के एसडीएम सुरेश कुमार को सरकार ने हटा दिया है, जबकि बिजली, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज के गृह जिले अंबाला में तैनात अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला नई लिस्ट में भी जारी रखा गया है।
अंबाला के डीसी पार्थ गुप्ता को सरकार पहले ही हटा चुकी है। अब राज्य सरकार ने अंबाला की एएसपी सृष्टि गुप्ता और एचसीएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहरावत के तबादला आदेश जारी किए हैं।
एचसीएस अधिकारियों में लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के विशेष सचिव तथा शिवालिक विकास एजेंसी अंबाला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहरावत को अतिरिक्त श्रम आयुक्त (प्रशासन) तथा हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है।
अंबाला के मंडलायुक्त फूल चंद मीणा को रोहतक का मंडलायुक्त लगाया गया है। आइएएस अंशज सिंह अंबाला के नये मंडलायुक्त होंगे। उप मंडल अधिकारी (नागरिक) अंबाला कैंट और आबकारी क्षेत्र, अंबाला कैंट में सरकारी भूमि के प्रबंधन के लिए संपदा अधिकारी सतेंदर सिवाच को जिला नगर आयुक्त, कुरुक्षेत्र लगाया गया है।
बाढ़डा के एसडीएम सुरेश कुमार ने जब राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी का फोन नहीं उठाया था, तब वे सीधे उनके दफ्तर में पहुंच गई थी और एसडीएम को खूब फटकार लगाई थी। किरण चौधरी की नाराजगी का वीडियो इसोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
राज्य सरकार ने परिवहन आयुक्त सीजी रजनीकांथन को बदलकर उनके स्थान पर डीके बेहरा को नियुक्त किया है। आइएएस विनय प्रताप सिंह को आबकारी एवं कराधान आयुक्त बनाया गया है, जबकि हर्षित कुमार को सोनीपत नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया।
सीएमओ में तैनात सीनियर आइएएस अधिकारी सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया गया है।
प्रमोट होने वाले अधिकारियों की बदलीं जिम्मेदारियां
आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची उन्हें पदोन्नति देने के बाद जारी की गई है। सरकार ने प्रमोट हुए 11 आइपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। 12 आइएएस अधिकारियों में 2001 बैच की अमनीत पी कुमार को मत्स्य पालन विभाग की कमिश्नर और सचिव नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा उन्हें सांख्यिकी विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। आइएएस आशिमा बराड़ को आबकारी एवं कराधान विभाग से हटाकर सहकारी विभाग में जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2004 बैच के आइएएस शेखर विद्यार्थी को फायर सर्विस के डीजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
2007 बैच के आइएएस डीके बेहरा को परिवहन आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। 2008 बैच के आइएएस अंशज सिंह को स्वर्ण जयंती हरियाणा का डीजी लगाया गया है।
इसके अलावा उन्हें अंबाला डिवीजन का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। 2011 बैच के आइएएस विनय प्रताप सिंह को आशिमा बराड़ की जगह आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
साल 2012 बैच के आएएस डॉ. शालीन को पर्यटन के अतिरिक्त हरियाणा स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। 2019 बैच की आइएएस सलोनी शर्मा को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम डिस्ट्रिक्ट रिसोर्ज भिवानी की जिम्मेदारी दी गई है।