एनएसयूआई ने शिमला से किया “संकल्प – नशा विरोधी अभियान” का शुभारंभ
दिनांक: 19 अक्टूबर 2024
स्थान: शिमला, हिमाचल प्रदेश
एनएसयूआई ने शिमला से किया “संकल्प – नशा विरोधी अभियान” का शुभारंभ
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने आज शिमला, हिमाचल प्रदेश से “संकल्प – नशा विरोधी कार्यक्रम” की शुरुआत की। इस महत्वपूर्ण अभियान का शुभारंभ एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के एनएसयूआई प्रभारी मुनीश्वर शर्मा जी, हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई के राज्य अध्यक्ष टोनी ठाकुर जी, एनएसयूआई के पूर्व राज्य अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर जी, हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई के सोशल मीडिया के राज्य अध्यक्ष मननत मेहता (गोल्डी), एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक मोहित ठाकुर और रुबल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।
संकल्प अभियान का उद्देश्य युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना और नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है। एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में इस अभियान को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगा। इस अवसर पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी जी ने कहा, “देश के युवाओं को नशे की लत से दूर रखना हमारी प्राथमिकता है। हमारा यह संकल्प है कि हम हर छात्र तक पहुंचेंगे और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।”
हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई के राज्य अध्यक्ष टोनी ठाकुर जी ने बताया कि यह अभियान राज्य के प्रत्येक कॉलेज और विश्वविद्यालय में चलाया जाएगा, जिससे युवाओं को नशे के खतरों के बारे में जागरूक किया जा सके और उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के लिए प्रेरित किया जा सके।
यह अभियान विभिन्न माध्यमों के जरिए नशे के खिलाफ संदेश फैलाएगा, जिसमें जागरूकता रैलियाँ, संगोष्ठियाँ, और डिजिटल माध्यमों का उपयोग शामिल होगा। एनएसयूआई के सोशल मीडिया प्रमुख मननत मेहता (गोल्डी) ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस अभियान को और भी प्रभावी बनाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचा जा सके।
एनएसयूआई का यह कदम हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ लड़ाई में मील का पत्थर साबित होगा और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाएगा।
जारीकर्ता
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI)
हिमाचल प्रदेश