अब 16 साल से छोटे बच्चे नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल, आने वाला है नया कानून, जानें पूरी जानकारी
आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. बड़े लोग से ज्यादा आजकल छोटे बच्चे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं. बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से काफी गंभीर परिणाम देखने को मिले हैं. इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कुछ नए कानून बनाने की एलान किया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की सरकार कुछ ऐसे कानून लाने वाली है, जिससे 16 साल से छोटी उम्र के बच्चे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे एक्स, इंस्टाग्राम या फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर नए कानून बनाने वाले हैं. उन्होंने अपने एक बयान में बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई और कहा कि सोशल मीडिया हमारे बच्चों को खराब कर रहा है और यह मेरे लिए फैसला लेने का समय है. उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया के एक्सेस को रोकने के लिए उनकी सरकार एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इस नियम का असर पैरेंट्स और युवाओं पर नहीं पड़ने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया चलाने पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून इस साल के आखिरी में संसद में पेश किया जाएगा. कानून को लागू होने में 1 साल का समय लग सकता है. इस कानून में पैरेंटल कन्सेंट जैसी कोई चीज शामिल नहीं है. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित टिकटॉक और एक्स को भी रखा गया है. इसके अलावा इसमें अल्फाबेट के गूगल और यूट्यूब को भी शामिल किया जाएगा.