अब गुजरात में मिला HMPV वायरस का मरीज, देश में एक ही दिन में आए 3 मामले; अलर्ट पर सरकार
चीन में फैले HMPV वायरस के मामले अब भारत में सामने आने लगे हैं। अहमदावाद के चनखेड़ा स्थित ऑरेंज हॉस्पिटल में 2 महीने के बच्चे में HMPV वायरस के लक्षण देखे गए हैं। अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल की टीम परीक्षण करने के लिए जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे की तबियत खराब होने के बाद उसे 15 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों के लिए उसे वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। अब जाकर जांच में HMPV वायरस से संक्रमण मिलने की बात कही जा रही है।
हालांकि इस मसले पर गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यह रिपोर्ट निजी अस्पताल की है। हमारी लैब में इसका परीक्षण नहीं हुआ है। वहीं बच्चे का स्वास्थ्य अब स्थिर है। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने HMPV वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।
हालांकि इस मसले पर गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यह रिपोर्ट निजी अस्पताल की है। हमारी लैब में इसका परीक्षण नहीं हुआ है। वहीं बच्चे का स्वास्थ्य अब स्थिर है। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने HMPV वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।
देश में HMPV के लगातार 3 मामले सामने आने के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस काफी पुराना है और यह कोरोना जैसा खतरनाक नहीं है। यह श्वसन संबंधी वायरस है और सर्दी, जुकाम, बुखार इसके सामान्य लक्षण हैं।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
