कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को असम की जेल से पंजाब लाया गया,देर रात अमृतसर एयरपोर्ट लेकर पहुंची पुलिस
 
                पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को पंजाब लाया गया है। उसे देर रात असम की जेल से ट्रांजिट के जरिए अमृतसर लाया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच करीब रात एक बजे श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लेकर पहुंची, जहां से उसे सीधे बटाला ले जाया गया।
सुरक्षा कारणों के चलते पूरी प्रक्रिया को गोपनीय रखा गया।
जग्गू भगवानपुरिया को 7 महीने पहले मार्च महीने में असम की जेल में शिफ्ट किया गया था। उस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, फिरौती और गैंगवार से जुड़े केस शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसे अमृतसर और बटाला में दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए लाया गया है। उसकी पेशी को लेकर पुलिस ने पहले ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है।
गौरतलब है कि जग्गू भगवानपुरिया का नाम कई हाई-प्रोफाइल मामलों में सामने आ चुका है, जिसमें गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस भी शामिल है। पुलिस अब उसकी कोर्ट पेशी के दौरान संभावित सुरक्षा खतरों को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात करने की तैयारी कर रही है

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        