Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी से आम जनजीवन प्रभावित, तीन नेशनल हाईवे के साथ 174 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी जहां एक तरफ राहत लेकर आई है. तो वहीं, दूसरी तरफ यह आम लोगों के लिए आफत भी बनी है. बर्फबारी की वजह से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के बाद राज्य की 174 सड़क बंद पड़ी हुई हैं. इसके अलावा राज्य में तीन नेशनल हाईवे भी बाधित हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश में 683 स्थान पर बिजली सेवा भी बाधित हुई है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में ऊपरी इलाकों का संपर्क भी मुख्यालय से टूटा है. यहां सड़क पर फिसलन की वजह से आवाजाही को फिलहाल रोका गया है.
राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार सुबह से रुक-रुक कर बर्फबारी जारी है. राज्य सरकार के निर्देशों पर स्थानीय प्रशासन की ओर से सड़क बहाल करने का काम भी चला हुआ है.
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के पांगी में बर्फबारी की वजह से एक सड़क बंद है. किन्नौर में 44 सड़क बंद पड़ी हुई हैं. कुल्लू में चार, लाहौल स्पीति में दो, मंडी में 25 और शिमला में 89 सड़क बंद हैं.
इसके अलावा बारिश की वजह से ऊना में तीन और कांगड़ा में छह सड़क बंद हैं. कुल्लू में नेशनल हाईवे- 03 और नेशनल हाईवे- 305 बंद पड़ा है. इसके अलावा लाहौल स्पीति का नेशनल हाईवे- 505 ग्रम्फु से लोसर तक गर्मियों के मौसम तक बंद ही रहेगा.
सोमवार को हिमाचल प्रदेश के खदराला में सबसे ज्यादा 24.0 सेंटीमीटर बर्फ रिकॉर्ड की गई है. सांगला में 16.5, शिलारू में 15.3, चौपाल में 15.0, जुब्बल में 15.0, कल्पा में 13.7, निचार में 10.0, शिमला में 7.0, पूह में 6.0 और जोत में 5.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. इसके अलावा करसोग में 9.2, कसौली में 7.0, नाहन में 4.7, शिमला में 4.3, रामपुर में 4.2, कंडाघाट में 3.9, धौलाकुआं में 3.5 और पांवटा साहिब में 3.0 मिलीमीटर बारिश हुई है.