नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो हुई और भी कूल, दी WhatsApp से टिकट बुक की सुविधा
जल्द ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो का टिकट आप WhatsApp पर भी ले सकेंगे। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने इस सुविधा के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जनवरी तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इस सुविधा के शुरू हो जाने से इस रूट पर मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी। साथ ही उन्हें काफी देर तक लाइन में लगकर टिकट नहीं लेना होगा, यानी कि समय की भी बचत होगी।
एनएमआरसी ने बताया कि व्हाट्सएप के जरिेए टिकट लेना काफी आसान है। इसके लिए एक खास नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर को फोन में सेव करके उस पर हाय (Hi) लिखकर मैसेज करना होगा। इसके बाद यात्रियों को भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा। जहां शुरुआती स्टेशन और गंतव्य स्टेशन चुनना होगा। इसके साथ ही यह भी बताना होगा कि कितने टिकट चाहिए। फिर यूपीआई, डेबिट कार्ड आदि से टिकट का भुगतान किया जा सकेगा। भुगतान के बाद यात्रियों को QR कोड मिलेगा। इस कोड को स्टेशन पर स्कैन करके प्रवेश किया जा सकेगा। बाद में इसे दिखाकर स्टेशन से एग्जिट किया जा सकेगा।
यात्रियो को व्हाट्सएप पर टिकट मिलने वाली सुविधा से टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा। लोगों को टिकट लेने में आसानी होगी और सबसे बड़ी बात डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा।
बता दें कि एक्वा लाइन पर यात्रियों के लिए सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन (TVM) लगाई गई हैं। इन मशीनों से ऑनलाइन भुगतान करके टिकट लिया जा सकता है। एनएमआरसी का मोबाइल ऐप भी उपलब्ध है। इस ऐप से भी टिकट बुक किया जा सकता है।