चंडीगढ़ PGI में ओपीडी कार्ड के लिए नहीं लगेगी लाइनः संगरूर सैटेलाइट सेंटर में HIS-2 लागू, जल्द होगी लागू, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और टेस्ट रिपोर्ट ट्रैकिंग की सुविधा
Oplus_131072
पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब ओपीडी कार्ड बनवाने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। अस्पताल की सेवाओं को डिजिटल और मरीज-केंद्रित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पीजीआई ने अपने हॉस्पिटल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचआईएस) के वर्जन-2 को संगरूर सैटेलाइट सेंटर में ट्रायल आधार पर लागू कर दिया है।
यहां सफल संचालन के बाद इसे चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में भी लागू किया जाएगा। पीजीआई इस योजना पर लंबे समय से काम कर रहा था। नए एचआईएस-2 सिस्टम के जरिए संपर्क केंद्रों को आपस में जोड़ा जा सकेगा, जिससे मरीजों का रजिस्ट्रेशन, बिलिंग और अन्य सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर आसान हो जाएंगी।
इसका सबसे ज्यादा फायदा उन मरीजों को मिलेगा, जो ग्रामीण इलाकों या छोटे शहरों से आते हैं और तकनीकी जानकारी की कमी के कारण सुबह-सुबह कार्ड बनवाने के लिए लाइन में लगने को मजबूर होते हैं।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, पहले चरण में मरीजों के रजिस्ट्रेशन, बिलिंग और एडमिशन-डिस्चार्ज ट्रांसफर से जुड़े मॉड्यूल लागू कर दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल रोजमर्रा के कामकाज में शुरू हो चुका है।
इसके अलावा डॉक्टर डेस्क, लैबोरेटरी सेवाएं और स्टोर इन्वेंट्री मैनेजमेंट जैसे अहम मॉड्यूल्स पर प्रशिक्षण और ट्रायल रन लगभग पूरा हो चुका है, जिन्हें जल्द शुरू किया जाएगा।
