नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह
बिहार में नई सरकार बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। बता दें कि नीतीश कुमार के इस्ताफी के बाद अब नई सरकार के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। सूत्रों के मुताबिक 20 नवंबर को बिहार में शपथ ग्रहण समारोह होना है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसपर सभी दलों की सहमति भी बन गई है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
