Jharkhand Election 2024: झारखंड में नीतीश कुमार ने BJP को दिया झटका, सीट बंटवारे पर कह दी बड़ी बात
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है। प्रदेश में दो चरणों में 13 नवंबर को और 20 नवंबर को मतदान होना है। वहीं नतीजे 23 नवंबर का जारी किए जाएंगे। उधर एनडीए ने सीट बंटवारे को लेकर शनिवार को आखिरी निर्णय ले लिया था। सीट बंटवारे के अनुसार BJP 68, आजसू 10, जदयू 2 और लोजपा 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है।
इस बीच खबर है कि जेडीयू अभी सीट बंटवारे से सहमत नहीं है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने रविवार को कहा कि गठबंधन में हमें 2 सीटें मिली हैं हमनें दोनों सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। पार्टी ने जमशेदपुर पश्चिम से सरयू राय और तमाड़ से राजा पीटर को प्रत्याशी बनाया है।
संजय झा ने कहा कि पार्टी का झारखंड में हमेशा से ही मजबूत जनाधार रहा है। पार्टी के दोनों चयनित उम्मीदवार पहले भी विधायक और मंत्री रहे हैं। हालांकि जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें गठबंधन में कम सीटें मिली हैं, इस पर झा ने कहा कि हम लोगों ने एनडीए के शीर्ष नेताओं से आग्रह किया है, फिलहाल हमें दो सीटें मिली हैं और हमने दोनों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं।
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि जदयू को कुछ और सीटें मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जदयू नेताओं ने साफ किया कि पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी। बता दें कि पार्टी की ओर से 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का बीजेपी को दिया गया था। बता दें कि बीजेपी ने झारखंड में अपने सहयोगियों को 13 सीटें दी हैं। इसमें 10 आजसू को, 2 जेडीयू को और 1 लोजपा को दी है।