Paris Paralympics: निशाद कुमार ने हाई जंप में जीता सिल्वर, बैडमिंटन में भारत के 3 मेडल  तय

0

 पेरिस पैरालंपिक्स 2024 के चौथे दिन, रविवार, 1 सितंबर को भारत के निशाद कुमार(Nishad Kumar) ने पुरुषों के हाई जंप T47 इवेंट में सिल्वर मेडल (Silver Medal)  जीता। निशाद ने सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2.04 मीटर की ऊंचाई पर छलांग लगाई। इससे पहले, उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक्स में भी दूसरा स्थान हासिल किया था।

बैडमिंटन (Badminton) में भारत को तीन मेडल पक्के हो गए हैं। निशाद के साथ-साथ सुहास यथिराज और नितेश कुमार ने भी पुरुषों के SL3 और SL4 कैटेगरी के फाइनल में पहुंचकर कम से कम सिल्वर मेडल सुनिश्चित किया है। वहीं, सुकांत कदम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वे ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगे। इसके साथ ही थुलासिमथी मुरुगेसन ने महिला सिंगल्स SU5 कैटेगरी में सेमीफाइनल में पहुंचकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का किया।

पैरालंपिक्स के चौथे दिन, भारत की प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर T35 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीतकर इतिहास रच दिया। प्रीति ने 30.01 सेकंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले, उन्होंने 100 मीटर रेस में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। प्रीति पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ट्रैक इवेंट्स (Track Events) में दो पैरालंपिक मेडल जीते हैं।

कंपाउंड आर्चरी  (Archery) के व्यक्तिगत इवेंट में भारत के राकेश कुमार को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले (Bronze Medal Match) में हार का सामना करना पड़ा। राकेश को चीन के जीहाओ हे ने 147-146 के स्कोर से हराया। सेमीफाइनल में भी राकेश को चीनी आर्चर जिनलियांग ऐ से हार मिली थी। हालांकि, राकेश का प्रदर्शन सराहनीय रहा, लेकिन वह अंत तक बढ़त बनाए रखने में असफल रहे।

भारत के शटलर सुहास यथिराज और नितेश कुमार ने बैडमिंटन पुरुषों की SL3 कैटेगरी के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। नितेश ने जापान के डाइसुके फुजिहारा को सीधे सेटों में 21-16, 21-12 से हराया, जबकि सुहास ने सुकांत कदम को 21-17, 21-12 से मात दी। फाइनल में सुहास का मुकाबला फ्रांस के लुकास मजूर से होगा।

पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में अब तक भारत ने कुल 7 पदक जीते हैं। निशाद कुमार और प्रीति पाल ने हाई जंप और 200 मीटर रेस में क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसके अलावा, भारत ने शूटिंग में 4 मेडल जीते, जिसमें अवनि लेखरा ने गोल्ड, मनीष नरवाल ने सिल्वर और मोना अग्रवाल व रूबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज जीते। भारत का यह शानदार प्रदर्शन देश के लिए गर्व का विषय है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *