नव-निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने ली शपथ

0

सभी नगर वासियों को सूचित किया जाता है आज दिनांक 04-01-2026 को हाऊस ओनर वैलफेयर एसोशिएशन हाऊसिंग बोर्ड कालोनी सैक्टर 3-4-4A. पिंजौर कालका की मिटिंग हुई जिसमें चुने गये अधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ गई। बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय किया गया कि दिलाई माननीया श्री मीत शक्ति रानी शमी, विधायक को कालोनी में आमन्त्रित करके सम्मानित किया जाये तथा कालोनी की समस्याओं से अवगत करवाया जाये चुने गये पदाधिकारी निकन प्रकार से है:-ا

1. श्री कुलदीप सिंह – प्रधान

2. श्रीमति दीपा शाही – उपप्रधान

3. श्री नीरज कुमार -महा सचिव

५. श्री मीन कुमार – संगठन सचिव

5. श्रीमति कुसुम – खजांची

6 श्री प्रदीप कुमार – आडिटर

7 श्री लेख राज – सलाहकार

8. श्री प्रदीप – -कार्यकारीणी सदस्य

9. श्रीमति नीलम —

10. मुस्कान —

11. श्री उमेश कुमार —

12. सुच्योर कुमार —

13. राजेन्द्र सिंह —

14. महेन्द्र सिंह —

15. श्री शिवकुमार —

16 श्री कुल बहादुर —

दीपा शाही

9888313938

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *