नायब सैनी के कार्यकाल में मिलेगा नया विधानसभा भवन, स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने किया दावा
हरियाणा के चंडीगढ़ में विधानसभा बनने को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। पंजाब इस पर आपत्ति कर रहा है। इस बीच स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नई विधानसभा भवन को लेकर कहा कि जो प्रक्रिया पहले से चल रही है, उसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। कोशिश की जा रही है कि इसी कार्यकाल में विधानसभा भवन बनाया जा सके। विधानसभा बनाने को लेकर सरकार काफी तेजी से काम कर रही है।
बता दें कि विधानसभा सत्र खत्म होने के एक दिन बाद हरविंद्र कल्याण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस दौरान उन्होंने इस कार्यकाल में विधानसभा भवन बनाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा भवन में लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इसके अंदर एक ऐसा सेल बनाया जाएगा जिससे किसी भी सदस्य को विधायी कार्यों में कोई जानकारी चाहिए तो उन्हें सही तरीके से वो जानकारी मिल सके। इससे पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भी कहा था कि जमीन के बदले जमीन का प्रस्ताव दिया गया है। हरियाणा के नए विधानसभा भवन को लेकर पंजाब को किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
स्पीकर ने बताया कि विधानसभा सत्र में 5 सीटिंग हुईं। इसकी कुल अवधि 26 घंटे और 19 मिनट रही। इसमें पौने 12 घंटे राज्यपाल का भाषण और उस भाषण पर चर्चा हुई। ध्यानाकर्षण की 20 सूचनाएं मिलीं और इनमें से सात सूचनाओं पर चर्चा हुई। स्पीकर ने बताया कि इस विधानसभा सत्र में सभी विधायकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पहली बार चुनकर आए 34 सदस्यों की सहभागिता काबिल-ए-तारीफ रही। अभिभाषण पर कुल 710 मिनट चर्चा हुई। इसमें से 147 मिनट मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बोला।
स्पीकर ने बताया कि हरियाणा राज्य में संगीत को और बेहतर बनाने के लिए नई कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में पांच सदस्यों को शामिल किया गया है। टीम में फील्ड के एक्सपर्ट्स को भी शामिल किया जाएगी। बजट सत्र से पहले सभी सदस्यों के लिए दो दिनों के ट्रेनिंग कैंप का आयोजन होगा। विधानसभा के स्टाफ और ऑफिसर्स को भी ट्रेनिंग दिलाने का काम कराया जाएगा। इससे विधानसभा के स्टाफ की एफिशिएंसी बढ़ेगी और विधानसभा की कार्यवाही और भी बेहतर तरीके से हो सकेगी।