NEET Paper Leak: CBI ने हजारीबाग स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया

0

 

हजारीबाग स्कूल के प्रिंसिपल अहसान उल हक और वायस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि अहसान उल हक NTA का सिटी कॉर्डिनेटर था और इम्तियाज वायस प्रिसिपल के साथ ही इस स्कूल के सेंटर का कॉर्डिनेटर भी था। आज गिरफ्तार करके इनको हजारीबाग से बिहार ले जाया गया है।

सीबीआई की लगातार कार्रवाई

सीबीआई की एक टीम OASIS स्कूल के प्रिंसिपल समेत 3 लोगो को बिहार ले गई थी। उन्हें सीबीआई गेस्ट हाउस के पिछले गेट से एक गाड़ी में ले जाया गया था। सीबीआई की एक टीम ने चरही के इसी गेस्ट हाउस में बैंक और ई रिक्शा चालक से पूछताछ की थी। कूरियर कंपनी से जुड़े लोगों से भी आज संपर्क हुआ है उन्हें भी सीबीआई गेस्ट हाउस आने के लिए कहा गया था।

नीट मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पटना में गिरफ्तारी की है। दरअसल सीबीआई की टीम ने पटना से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनीष प्रकाश और आशुतोष कुमार है। आशुतोष छात्रों के लिए सेफ हाऊस की व्यवस्था कर रहा था और मनीष प्रकाश वहां अभ्यर्थियों को लर्न प्ले स्कूल ले जाता था।

बता दें कि फिलहाल के लिए नीट यूजी परीक्षा को रद्द नहीं किया गया है। बीते दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में बदलाव की संभावना है। साथ ही नीट यूजी परीक्षा को फिलहाल के लिए रद्द नहीं किया जा रहा है।

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर