NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में CBI की गुजरात के 4 जिलों समेत 7 जगहों पर छापेमारी, एक आरोपी गिरफ्तार

0

 

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुजरात के चार जिलों समेत सात जगहों पर छापेमारी की है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई गोधरा, खेड़ा, आनंद और अहमदाबाद समेत सात जगहों पर आज सुबह से ही छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी नीट पेपर लीक से जुड़े लोगों के ठिकानों पर की जा रही है।

वहीं, हजारीबाग से पत्रकार जमालुद्दीन को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया। जमालुद्दीम पर प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को असिस्ट करने का आरोप है। सूत्रों ने बताया कि जमालुद्दीन लगातार फोन के जरिए  प्रिंसिपल के संपर्क में था। कॉल डिटेल्स और पूछताछ में सीबीआई को पता लगा पेपर लीक में यह प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसपल की मदद कर रहा था।

बता दें कि सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग में स्थित एक स्कूल के प्रधानाचार्य और उप-प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य एहसानुल हक को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा पांच मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के लिए हजारीबाग का नगर समन्वयक बनाया गया था। उन्होंने बताया कि उप-प्रधानाचार्य इम्तियाज आलम को एनटीए का पर्यवेक्षक और ओएसिस स्कूल का केंद्र समन्वयक नियुक्त किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई पेपर लीक मामले के सिलसिले में जिले के पांच और लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

सीबीआई ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) पेपर लीक मामले में छह प्राथमिकी दर्ज की हैं। एनटीए ने देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन किया था। इस साल पांच मई को कुल 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *