NEET मामले में अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी, ट्रंक से पेपर चुराने वाले को CBI ने पकड़ा.

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान पंकज सिंह उर्फ राजू के रूप में हुई है। पंकज सिंह पर हज़ारीबाग ट्रंक से नीट पेपर चुराने का आरोप है, जो बाद में लीक हो गया था. पंकज सिंह ने सिविल इंजीनियरिंग भी की है. वहीं, राजू पर लीक पेपर को सर्कुलेट करने का आरोप है।
सीबीआई की टीम ने पंकज सिंह को पटना से गिरफ्तार किया है. जबकि लीक मामले में उसका साथ देने वाले राजू को झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है. पेपर लीक मामले का मुख्य केंद्र हजारीबाग को बताया जा रहा है. यहां ट्रंक में नीट के पेपर रखे हुए थे। इससे पहले सीबीआई ने हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार किया था. सीबीआई की टीम दोनों को गिरफ्तार कर पटना ले आयी.
अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में सीबीआई पहले ही 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब सीबीआई ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस तरह से देखें तो इस मामले में अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट से सभी 13 आरोपियों की रिमांड हासिल करने के बाद सीबीआई आज बेउर जेल भी पहुंची. जेल में बंद कुछ आरोपियों से पूछताछ के बाद टीम उन सभी को अपने कार्यालय पटना ले गयी. जहां टीम के सदस्यों ने एक-एक कर सभी आरोपियों से पूछताछ की.
रॉकी को 11 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था
पेपर लीक के मास्टरमाइंड रॉकी को सीबीआई की टीम ने 11 जुलाई को झारखंड से गिरफ्तार किया था. नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार करने में इसकी भूमिका अहम रही। सीबीआई अब मुख्य केंद्र तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
गिरफ्तार रॉकी के बारे में बताया जा रहा है कि वह बिहार के नवादा जिले का रहने वाला है और संजीव मुखिया का करीबी रिश्तेदार है. रॉकी वह शख्स है जिसके मोबाइल पर सबसे पहले प्रश्नपत्र आया था. जिसे रांची के डॉक्टरों की टीम ने सुलझाया और चिंटू को पटना भेजा. रॉकी फिलहाल सीबीआई रिमांड पर है.