NEET पेपर लीक…CBI का पटना में सख्त एक्शन, अब बेउर जेल में डाला डेरा!

नीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई की टीम आज दूसरे दिन भी पटना के बेउर जेल पहुंची है और पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इससे पहले शनिवार को भी सीबीआई की टीम बेउर जेल पहुंची थी और आरोपियों से पूछताछ की थी. कुल पांच आरोपियों की रिमांड सीबीआई ने कोर्ट से हासिल कर ली है.
पेपर लीक मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के करीबी चिंटू और मुकेश को पहले से ही सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए रिमांड पर ले रही है. बताया जा रहा है कि चिंटू और मुकेश से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर सीबीआई की टीम बेउर जेल में बंद बाकी आरोपियों से सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी.
बिहार-झारखंड के आरोपियों से पटना में पूछताछ
मामले में गिरफ्तार आरोपियों से सीबीआई की टीम कई तरह के सवाल जवाब कर रही है. सीबीआई की टीम ने झारखंड के हज़ारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें पटना ले आई है. पटना में ही सीबीआई के अधिकारी एक-एक कर सभी लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.
हज़ारीबाग़ से आई सीबीआई टीम अपने साथ दो काले ब्रीफकेस और एक ट्रंक भी लेकर आई है. आशंका है कि यह वही ट्रंक है जिसका प्रश्नपत्र छेड़छाड़ के कारण लीक हुआ था. बिहार में नीट पेपर लीक मामले में अब तक की जांच में संजीव मुखिया गिरोह का नाम भी सामने आया है. इस गैंग को लीक कांड का मास्टरमाइंड बताया जाता है. संजीव मुखिया जो कि नालन्दा के रहने वाले हैं।
पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया
एक दिन पहले शनिवार को सीबीआई की टीम ने झारखंड में एक पत्रकार को गिरफ्तार किया था. जमालुद्दीन अंसारी नाम के पत्रकार पर ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की मदद करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक पत्रकार को भी गिरफ्तार कर पटना लाया गया है.
उधर, सीबीआई की टीम ने भी गुजरात में डेरा डाल दिया है. शनिवार को सीबीआई अधिकारियों ने सात जगहों पर छापेमारी की. यह छापेमारी गुजरात के चार जिलों आनंद खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा में संदिग्ध ठिकानों पर की गई। सीबीआई की टीम गोधरा के जय जलराम स्कूल के प्रिंसिपल पुरूषोत्तम शर्मा, शिक्षक तुषार भट्टा और बिचौलिए विभोर आनंद, आरिफ वोहरा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. ये सभी चार दिन की सीबीआई हिरासत में हैं.
NEET परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी
इस साल 5 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कुल 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनईईटी-यूजी परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में 23 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा खत्म होने के बाद 4 जून को नतीजे भी सामने आ गए. नतीजे आने के बाद यह बात सामने आई कि 67 छात्रों ने परीक्षा में टॉप किया है. जिसके बाद कुछ छात्रों ने परीक्षा पर सवाल उठाए और फिर एक-एक कर लीक कांड का भूत सामने आने लगा.