NEET पेपर लीक मामले में एक्शन में CBI, बिहार, गुजरात और राजस्थान समेत 4 राज्यों में की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी
NEET पेपर लीक मामले को लेकर CBI एक्शन में है। सीबीआई ने बिहार, गुजरात और राजस्थान से 5 केस टेकओवर किया है। सीबीआई ने 4 राज्यों से अबतक 26 आरोपियों को गिरफ़्तार किए हैं। इसके अलावा एजेंसी के हाथ झारखंड के हज़ारीबाग के एक सेंटर पर प्रश्न पत्र से छेड़छाड़ के भी सबूत लगे हैं। बता दें कि बीते दिन सीबीआई की एक टीम पटना और एक टीम गुजरात के गोदरा गई और केस के आईओ जांच अधिकारी से मिलकर केस की डिटेल्स ली थी।
नीट स्कैम को लेकर जारी प्रोटेस्ट के बीच एक तरफ जांच एजेंसियों का एक्शन जारी है तो दूसरी तरफ लोकसभा में भी नीट को लेकर नारेबाजी की गई। सोमवार को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के शपथ ग्रहण के समय विपक्ष ने नीट को लेकर नारेबाजी की तो बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख कर नीट में पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। इधर दिल्ली के जंतर-मंतर पर छात्रों ने सोमवार को भी एग्जाम कैंसिल करने की मांग को लेकर प्रोटेस्ट किया।
नीट पेपर लीक मामले में अब तक चार राज्यों से 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें बिहार के पटना और नवादा से 13, गुजरात के गोधरा से 5, महाराष्ट्र के लातूर से 2 और झारखंड के देवघर से 06 लोगों को अलग-अलग एजेसियां गिरफ्तार कर चुकी है तो अब नीट स्कैम की जांच में सीबीआई का एक्शन जारी है। सीबीआई ने अब तक बिहार, गुजरात और राजस्थान से 5 मामले का हैंडओवर ले चुकी है।