एनसीपी शरदचंद्र पवार ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद सभी दल अब अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं। महाविकास अघाड़ी के तीनों दल 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को शिवसेना यूबीटी ने 65 उम्मीदवारों के नामों वाली पहली लिस्ट को जारी किया था। इस बीच अब एनसीपी शरदचंद्र पवार ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों वाली पहली लिस्ट को जारी कर दिया है। इस लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
किसे कहां से मिला टिकट
इस्लामपूर- जयंत पाटील
काटोल- अनिल देशमुख
बालासाहेब पाटील- कराड उत्तर
मुंब्रा कलवा- जितेंद्र आव्हाड
कोरेगाव- शशिकांत शिंदे
बसमत- जयप्रकाश दांडेगावकर
जलगांव ग्रामीण- गुलाबराव देवकर
इंदापूर- हर्षवर्धन पाटील
राहुरी- प्राजक्त तनपुरे