Kapil Sharma के शो से नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों बनाई थी दूरी? अब हुआ खुलासा

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले काफी वक्त से अपने नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस हफ्ते शो में नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ मेहमान बनकर आएंगे। उनके अलावा क्रिकेटर हरभजन सिंह भी अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ शो में नजर आएंगे। जाहिर है कि करीब 5 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा के शो में एंट्री करने जा रहे हैं, जबकि एक वक्त था कि वही इस शो कपिल के शो के जज थे। अब सामने आ गया है कि अचानक उन्होंने कपिल शर्मा के शो को अलविदा क्यों कह दिया था?
2019 में शो से बनाई थी दूरी
बता दें कि कपिल शर्मा के पुराने शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ को पहले नवजोत सिंह सिद्धू जज करते थे। साल 2019 में उन्होंने शो से दूरी बना ली। जिसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने जज की कुर्सी संभाली।
द ग्रेन टॉक से बातचीत में सिद्धू ने कपिल के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने कहा कि वह कपिल के शो के कई वर्जन के साथ में जुड़े रहे। उनका शो एक गुलदस्ते की तरह है जिसे भगवान ने बनाया है। यहां हर सदस्य ने अपना अलग चार्म शो के साथ जोड़ा है।
शो छोड़ने के पीछे क्या थी वजह
जब नवजोत सिंह सिद्धू से पूछा गया कि उन्होंने इस कपिल शर्मा के शो को अचानक क्यों छोड़ दिया तो इसका जवाब देते हुए सिद्धू ने कहा, ‘शो छोड़ने के पीछे राजनीति वजह रही है। मैं फिलहाल उस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। कई और भी वजह रही थी उस वक्त और गुलदस्ता टूटकर गिर गया था।’
5 साल बाद होगी वापसी
बातचीत के दौरान सिद्धू ने अपनी एक ख्वाहिश भी बताई उन्होंने कहा, ‘मेरी एक इच्छा थी कि वह गुलदस्ता फिर से इकट्ठा हो जाए जैसा वह पहले था। वैसे कपिल शर्मा का शो अच्छा जा रहा है। वह काफी ज्यादा शानदार है।’ बता दें कि जिस वक्त सिद्धू ने कपिल का शो छोड़ा था, उस वक्त ऐसी चर्चा हुई थी कि पुलवामा आतंकी अटैक के दौरान एक कमेंट की वजह से वह काफी विवाद में आ गए थे। यही वजह थी शायद उन्होंने शो से दूरी बना ली थी। अब करीब 5 साल बाद फैंस नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा को एक साथ देख पाएंगे।