नशा मुक्त पंजाब: 9580 केस, 16000 से गिरफ्तारियां… 11000 करोड़ की ड्रग मनी, अब क्या है सरकार की प्लानिंग?

0

पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की तरफ से नशा मुक्त पंजाब अभियान के तहत युद्ध नशे के विरुद्ध मुहीम चलाई जा रही है। इसी मुहीम को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा जानकारी साझा की है।

मंत्री चीमा ने कहा कि युद्ध नशे के विरुद्ध एक बहुत बड़ी मुहीम है। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुआई में अभियान को चलाया जा रहा है। इस मुहीम के तहत अब तक राज्य में एनडीपीएस एक्ट (नशा तस्करी) के तहत 9580 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इन मामलों में लगभग 16,000 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं पकड़े गए नशा तस्करों से 11,000 करोड़ रुपये (ड्रग मनी) बरामद की जा चुकी है।

मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बहुत जल्द पंजाब नशा मुक्ति बनेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को चंडीगढ़ में युद्ध नशे के विरुद्ध कमेटी की बैठक हुई है, जिसमें हमने इस अभियान को आगे बढ़ने और नए इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चर्चा की है। इसके तहत अब हमने सरकारी और निजी अस्पतालों में 1000 अतिरिक्त बेड और 200 मनोचिकित्सकों सहित अतिरिक्त बुनियादी ढांचे की अनुमति दी है, जिन्हें हम सूचीबद्ध करेंगे। इसके तहत नर्सिंग होम में भी अतिरिक्त बेड की सुविधा की जा रही है। ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने पर उन्हें वहां शिफ्ट किया जा सके। वहीं जिन 200 मनोचिकित्सकों की सेवाएं ली जाएंगी उन्हें सरकार की तरफ से हर घंटे के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा। इन मनोचिकित्सकों की हर दिन दो घंटे के लिए सेवाएं ली जाएंगी और उन्हें 1500 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से वहन करेंगे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *