कालका विधानसभा की सभी पंचायतों में सरपंचों संग मिलकर जन–जन तक विकास पहुँचाना ही मेरा संकल्प: विधायक शक्तिरानी शर्मा

कालका विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच कालका विधायक शक्तिरानी शर्मा और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा से विशेष मुलाकात के लिए पहुँचे। इस अवसर पर पूरे विधानसभा क्षेत्र के सरपंच मौजूद रहे। बैठक में सरपंचों ने विधायक एवं सांसद के नेतृत्व और कार्यशैली की प्रशंसा की और सभी सरपंचों ने एक स्वर में कहा कि कालका विधायक के नेतृत्व में अब तक विकास कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हुआ है। “विधायक के लिए यह मायने नहीं रखता कि सरपंच किसी भी संगठन से संबंधित है, उनका उद्देश्य सिर्फ जनता तक विकास पहुँचाना है।” बैठक में जब विभिन्न पंचायतों के रुके हुए कार्यों और फंड संबंधी समस्याओं की बात सामने आई तो सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भरोसा दिलाया कि “अगर फंड की कमी आएगी तो हम हल्के क़े विकास क़े लिए अधिक फंड लाने का प्रयास करेंगे। हर पंचायत का रुका हुआ काम प्राथमिकता से पूरा करवाया जाएगा। हमारा संकल्प है कि किसी भी पंचायत को विकास कार्यों के लिए इंतजार न करना पड़े।”
इस अवसर पर विधायक शक्तिरानी शर्मा ने भी सभी सरपंचों को आश्वासन दिया और कहा “कालका विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत में चौमुखी विकास होगा। जन–जन की समस्याओं का समाधान तभी संभव है जब हम सब मिलकर एक परिवार की तरह कार्य करें। पंचायत का मुखिया ही गावं की जनता की हर परेशानी से अवगत होता है और हम उनके सहयोग से ही हर समस्या का हल निकालेंगे।”