वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया से शादी करना चाहता है मुस्लिम युवक, भड़कीं

0

प्रयागराज महाकुंभ में अपने तीखे तेवरों और बयानों से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हर्षा रिछारिया अब एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है एक अजीबोगरीब शादी का प्रस्ताव, जो उन्हें ईमेल के जरिए मिला. भोपाल निवासी हर्षा को असलम पठान नाम के एक युवक ने मेल भेजा, जिसमें उसने सीधा सवाल किया- हाय, हर्षा शादी करनी है आपसे, बताइए क्या करना होगा? कहें तो भोपाल आ जाऊं और कल ही शादी कर लूं. हर्षा ने ये मेल सार्वजनिक करते हुए करारा जवाब दिया . उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा कि सबसे पहले तो इस बन्दे की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए कि उसने ये भेजा भी तो किसको भेजा. दूसरी बात, तुमको क्या लगता है की हिंदू शेरो को छोड़कर हमें सुअर पसंद आयेंगे? तीसरी बात, अगर मैं आज हिंदू हूं इसका मतलब मेरे दादा-परदादा ने धर्म परिवर्तन के लड़ाई लड़ी होगी और धर्म परिवर्तन के खिलाफ अब मैं खड़ी हूं. चौथी बात, तुम ना अपनी मां के सगे हो और ना ही अपनी बहन बेटियों के तो फिर तुम किसी और के सगे क्या बनोगे? हर हर महादेव’. हालांकि हर्षा की तरफ से इस मामले में किसी भी तरह की शिकायत नहीं की गई है.

एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए हर्षा रिछारिया ने कहा कि उम्मीद करती हूँ कि अब तक हमें भाईचारे का सबक़ मिल गया होगा और सेकुलरिज़्म का कीड़ा दिमाग से निकलना शुरू हो गया होगा और अभी भी नहीं सुधरोगे तो फिर जलवाओ अपना घर भी . जय श्री राम हर्षा रिछारिया, जो निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं, महाकुंभ में अपने बेबाक अंदाज़ से वायरल हुई थीं. वे झांसी की रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल भोपाल में रहती हैं.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *