चंडीगढ़ में शाम ढलते ही मर्डर: पार्क में युवक को चाकू से गोदा… बीते छह दिन में हत्या की तीसरी वारदात
पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में अपराध बढ़ता जा रहा है। बीते छह दिन में हत्या की तीसरी वारदात हुई है। शहर में वीरवार शाम को युवक का मर्डर हुआ है। घटना सेक्टर-40 की है। डीपीएस स्कूल के पास पार्क में युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। हमलावरों ने युवक पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पार्क में लगे बैंच के पास खून बिखरा पड़ा था। मृतक की पहचान विवेक कुमार के तौर पर हुई है। मृतक मोहाली के बड़माजरा का रहने वाला था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को जीएमएसएच-16 ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी कौन थे और कितने थे अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
16 जनवरी को सेक्टर-38 में प्रयास भवन के सामने बीच सड़क युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक मूल रूप से मौलिजागरा का रहने वाला था और उसकी महज सवा महीने पहले ही शादी हुई थी। इस सनसनीखेज वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें खुलासा हुआ कि हत्या से पहले आरोपियों ने बीजीपी कार्यलय के पास सेक्टर-37 के पेट्रोल पंप के पास भी चाकू से हमला किया था।
20 जनवरी को मलोया स्थित 4 मंजिला फ्लैट्स में स्थित एक पार्क में 19 साल के युवक मोहित की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा शहर में लूट और स्नैचिंग की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। 20 जनवरी को ट्रिब्यून चौक के पास दिनदहाड़े चाकू की नोक पर रायपुर खुर्द निवासी विकास के गले से बजरंगबली जी की प्रतिमा का सोने का लॉकेट छीनकर भाग गए। वहीं 19 जनवरी को सेक्टर 44/45 डिवाइडिंग रोड पर स्नैचर एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भाग गए।
