Mirzapur Movie: बड़े पर्दे पर दिखेगा मुन्ना भईया का भौकाल वेब सीरीज नहीं फिल्म में दिखेगा मिर्जापुर का खेल

0

ओटीटी प्लेटफॉर्म से अब मिर्जापुर सीधा बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। मिर्जापुर सीजन 3 ने दर्शकों को निराश कर दिया है। हालांकि अब मेकर्स की ये अनाउंसमेंट सुनकर मिर्जापुर फैंस खुशी से झूमने लगेंगे। पंकज त्रिपाठी, देवयेंदु त्रिपाठी और अली फजन स्टारर इस सीरीज का एक नया टीजर सोशल मीडिया पर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इस टीजर के साथ ही यह ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है कि मिर्जापुर सीरीज अब फिल्म के फॉरमेट में बनाई जाने वाली है। मिर्जापुर फिल्म का साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

जिसका मतलब यह है कि अब अपने फोन या टीवी की छोटी स्क्रीन को छोड़ अब फैंस मिर्जापुर का मजा बड़े पर्दे पर ले सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस अनाउंसमेंट के बाद अब मिर्जापुर फिल्म को लेकर बज अभी से ही साफ नजर आरहे हैं। मेकर्स की इस अनाउंसमेंट ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है। आइए यहां इस अनाउंसमेंट वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

अभी तक मेकर्स ने फिल्म मिर्जापुर की थिएटर्स में रिलीज को लेकर कोई सटीक डेट तो नहीं बताई है। सिर्फ इतना कन्फर्म है कि फिल्म साल 2026 में ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। हालांकि अब कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म का साल 2026 के दूसरे हाफ में रिलीज करने की प्लानिंग बन रही है। मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म को वेब सीरीज के बज का भी पूरा फायदा मिले। अभी जिस तरह का बज इस अनाउंसमेंट वीडियो के बाद दिख रहा है। उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मिर्जापुर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सक्सेस साबित हो सकती है।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर