Haryana Assembly Election 2024: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर किया बड़ा दावा, ‘मुझे लोकसभा चुनाव के…
हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाली वोटिंग से पहले प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लोग बोलते हैं कि समय कम मिला है और मुझे लोकसभा चुनाव के बाद मात्र 56 दिन मिले. इन 56 दिनों में आपके भाई, आपके बेटे ने हरियाणा प्रदेश के विकास के लिए 126 ऐतिहासिक फैसले किए हैं. हमारे विपक्षी दल इस बात का गुणगान करते हैं कि ये तो केवल घोषणाएं कर रहा है.
सीएम सैनी ने आगे कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि ये केवल घोषणाएं हैं. मैंने उन्हें कहा कि आप 10 वर्ष तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं. अगर आप मिलान करेंगे तो मेरा 56 दिन का कार्यकाल आपके 10 वर्ष के कार्यकाल पर भारी पड़ेगा. कई ऐतहासिक फैसले हमारी सरकार ने किए हैं, हमने गरीब के हित में, युवाओं के हित, किसानों के हित में, महिलाओं के हित में मजबूत कदम उठाए हैं.
वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोगों में उत्साह और जोश है. बीजेपी का जो घोषणापत्र जारी हुआ है, हरियाणा प्रदेश के लोगों ने उसका स्वागत किया है. हरियाणा प्रदेश और देश की जनता बीजेपी पर विश्वास करती है. देश और प्रदेश की जनता को मालूम है बीजेपी जो कहती है वो करती है. उनका (कांग्रेस) जो घोषणापत्र है वो झूठ का पुलिंदा है.
सीएम सैनी ने कहा कि आज तक उन्होंने जहां-जहां भी घोषणाएं की हैं, वहां लोगों को शून्य प्रतिशत लाभ प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने खाली वाहवाही लूटने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 2014 और 2019 के संकल्प को 100 प्रतिशत पूरा किया है. हरियाणा प्रदेश के लोगों से मैं आग्रह करता हूं कि 2024 का संकल्प पत्र हम 100 प्रतिशत हूबहू धरातल पर उतारेंगे. बस आप लोगों का आर्शीवाद, प्यार, स्नेह भारतीय जनता पार्टी को मिले.