Mahakumbh के लिए फ्लाइट किराए कम कराए सरकार, सांसद राघव चड्ढा ने की अपील

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए भारत के अलावा दूसरे देशों से भी लोग पहुंच रहे हैं। जिसको देखते ट्रेन और फ्लाइट की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ गई है। कई एयरलाइंस ने इस मौके का फायदा उठाते हुए प्रयागराज का हवाई सफर काफी महंगा कर दिया है। महाकुंभ के लिए फ्लाइट के बढ़ते किराए पर आप सांसद राघव चड्ढा ने सवाल उठाएं हैं। उन्होंने इसे श्रद्धालुओं की आस्था का मजाक बताया, साथ ही किराया कम करने की अपील भी की है।
किराया कम करने की अपील
आप सांसद राघव चड्ढा ने महाकुंभ के लिए संचालित की जा रहीं फ्लाइट्स के किराए पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फ्लाइट किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी श्रद्धालुओं की आस्था का मजाक है। जिसके लिए राघव चड्ढा सरकार से फ्लाइट कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाने और श्रद्धालुओं के लिए किफायती यात्रा की अपील की है। इस दौरान उन्होंने फ्लाइट्स के सामान्य किराए में बढ़ोतरी पर कहा कि जो टिकट पहले 5000-8000 रुपये की मिलती थी, अब उसकी कीमत 50000-60000 रुपये तक पहुंच गई है।
राघव चड्ढा ने वह लाखों श्रद्धालु जो कुंभ जाना चाहते हैं, उनको ज्यादा किराए की वजह से निराश होना पड़ रहा है। यह कंपनियां अपने फायदे के चक्कर में श्रद्धालुओं के साथ ठीक नहीं कर रही हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं की तरफ से किराया कम करने की अपील की। साथ ही राघव चड्ढा ने इसके पहले एयरपोर्ट पर महंगे खाने को लेकर उठाए गए मुद्दे को याद किया। इस पर उन्होंने कहा कि सस्ते खाने को लेकर हमारी आवाज सरकार तक पहुंची थी। जिसके बाद सरकार ने यात्रियों के लिए किफायती कैंटीन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मैं इस बार भी सरकार से उम्मीद करता हूं कि श्रद्धालुओं को सस्ती फ्लाइट की सुविधा दी जाएगी।